Friday, September 20, 2013

ख़ुशी और गम

वक्त ही बता सकता है की ख़ुशी और गम में  फर्क क्या है
बेवक्त की ख़ुशी और हर वक्त का गम, यहाँ है
यूँ तो लाखो मन्नते की थी हमने ख़ुशी पाने के लिए
बाद में जाना ख़ुशी मिलने का मतलब ही, गम यहाँ है.